हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लोगों में बढ़ रहा कोराना का डर, बाजारों में नहीं मिल रहे मास्क-सैनिटाइजर - कोरोना वायरस

हिमाचल में कोराना का डर बढ़ता ही जा रहा है. वहीं लोगों को दुकानों में मास्क ओर सैनिटाइजर नहीं मिल रहे हैं. जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

By

Published : Mar 21, 2020, 10:38 AM IST

शिमला/ठियोग: हिमाचल प्रदेश में कोरोना का डर लोगों में लगातार बना हुआ है. जिसको लेकर प्रदेश सरकार लोगों को जागरूक भी कर रही है. ऊपरी शिमला में इस बीमारी से बचने के लिए प्रशासन ने कई तैयारिया कर रखी है. वहीं लोग भी इस जानलेवा बीमारी के प्रति अपनी जागरुकता दिखा रहे हैं.

प्रदेश के अन्य हिस्सों की तरह ठियोग में भी इन दिनों लोगों को मास्क ओर सैनिटाइजर नहीं मिल रहे हैं. जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग बाजारों में मास्क और सैनिटाइजर लेने के लिए जा रहे हैं, लेकिन उन्हें खाली हाथ ही वापस आना पड़ रहा है.

बता दें कि अभी तक प्रशासन की तरफ से भी लोगों को मास्क और सैनिटाइजर देने का कोई खासा इंतजाम नहीं किया गया है. जिसकी वजह से लोग परेशान हैं और दवा की दुकानों में विक्रेता भी इस समस्या से जूझ रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि रोजाना लोग सैकड़ों की संख्या में उनके पास मास्क और सैनिटाइजर लेने के लिए आ रहे हैं, लेकिन उनके पास सामान की सप्लाई नहीं आ रही जिसकी वजह से उन्हें भी बेहद परेशानी हो रही है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, बाजार में कुछ व्यापारी ऐसे भी है जो अपने खर्चे पर लोगों को निशुल्क मास्क और सैनिटाइजर दे रहे हैं. उनका कहना है जो लोग गरीब है और अपने पैसे से मास्क नहीं खरीद सकते उनके लिए हम योगदान कर रहे हैं. जिससे इस बीमारी से बचा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details