हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में मेडिकल स्टोर पर मास्क और डेटॉल का टोटा, लोग हो रहे परेशान - मेडिकल की दुकानों पर सामान

राजधानी में लॉकडाउन की वजह से शहर पूरी तरह से सुनसान नजर आ रहा है. कोरोना के चलते लोग घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं. ऐसे में मेडिकल स्टोर पर मास्क और डेटॉल का टोटा है.

medical stores in shimla
शिमला में मेडिकल स्टोर पर न मिल रहे मास्क ओर न ही डिटॉल.

By

Published : Mar 24, 2020, 2:56 PM IST

शिमला:राजधानी में लॉकडाउन की वजह से शहर पूरी तरह से सुनसान नजर आ रहा है. कोरोना के चलते लोग घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं. शहर में लोगों को सब्जी और राशन मिल रहा है लेकिन मेडिकल दुकानों पर मास्क और डेटॉल का टोटा है. लोग बिना मास्क के घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. लोग टिशू पेपर और रुमाल से मुंह ढक कर चल रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

लोगों का कहना है कि कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैला रहा है और लॉकडाउन के चलते बाहर जाने से डर लग रहा है. वहीं, जरूरी सामान लेने के लिए बाहर जाना पड़ रहा है, लेकिन शहर में मेडिकल स्टोर पर मास्क तक नहीं मिल रहा है. लोगों ने प्रशासन से मास्क और अन्य जरूरी चीजें मुहैया करवाने की मांग की है.

बता दें कि कोरोना वायरस के फैलने के डर से प्रदेशभर में लॉकडाउन है. हालांकि मेडिकल, राशन व सब्जी की दुकानें खुली है, लेकिन लोगों को मेडिकल की दुकानों पर सामान नहीं मिल रहा है, जिससे लोगों में रोष है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details