हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शहीदों को परिजनों को लेकर सीएम जयराम का बड़ा ऐलान, हिमाचल में प्रवेश करने पर मिलेगी टोल टैक्स में छूट - हिमाचल में प्रवेश करने पर टोल टैक्स में छूट

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जालंधर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शहीदों को सम्मान के रूप में उनके परिजनों को हिमाचल में प्रवेश करने पर टोल टैक्स में छूट दी जाएगी.

शहीदों को परिजनों को लेकर सीएम जयराम का बड़ा ऐलान, हिमाचल में प्रवेश करने पर मिलेगी टोल टैक्स में छूट

By

Published : Nov 11, 2019, 11:45 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने शहीदों को सम्मान के रूप में उनके परिजनों को प्रदेश में प्रवेश करने पर टोल टैक्स में छूट देने का ऐलान किया है. इस मामले में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि शहीदों को सम्मान के रूप में उनके परिजनों को हिमाचल में प्रवेश करने पर टोल टैक्स में छूट दी जाएगी.

जालंधर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर के शहीदों के परिजनों को लेकर बड़ा ऐलान किया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शहीद परिवार फंड के लिए पांच लाख रुपये के योगदान की भी घोषणा की. इस अवसर पर पुलवामा शहीदों के प्रत्येक परिवार को शहीद परिवार फंड द्वारा एक-एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सक्षम और करिश्माई नेतृत्व में हमारा देश आज प्रगति और समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं जिसमें अनुच्छेद 370 और 35 ए, तीन तलाक को समाप्त करना शामिल है. उन्होंने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर को भी पाकिस्तान की ओर से सिख भक्तों के लिए खोल दिया गया है.

नशे को लेकर सीएम की जनता से अपील

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि नशे का खतरा आतंकवाद के दानव से कम खतरनाक नहीं है. उन्होंने नागरिकों से समाज में व्याप्त इस बुराई को समाप्त करने के लिए आगे आने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि उनकी पहल पर पड़ोसी राज्यों ने भी इस चुनौती से निपटने के लिए रणनीति बनाने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि लोगों की भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण है, जिनके सहयोग से इसे सफल बनाया जा सकता है.

केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश, मेजर जनरल आरके सिंह, आयकर के मुख्य आयुक्त विनय कुमार झा और पंजाब के पूर्व मंत्री मास्टर मोहन लाल ने इस अवसर पर अपने विचार साझा किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details