शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने शहीदों को सम्मान के रूप में उनके परिजनों को प्रदेश में प्रवेश करने पर टोल टैक्स में छूट देने का ऐलान किया है. इस मामले में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि शहीदों को सम्मान के रूप में उनके परिजनों को हिमाचल में प्रवेश करने पर टोल टैक्स में छूट दी जाएगी.
जालंधर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर के शहीदों के परिजनों को लेकर बड़ा ऐलान किया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शहीद परिवार फंड के लिए पांच लाख रुपये के योगदान की भी घोषणा की. इस अवसर पर पुलवामा शहीदों के प्रत्येक परिवार को शहीद परिवार फंड द्वारा एक-एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सक्षम और करिश्माई नेतृत्व में हमारा देश आज प्रगति और समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं जिसमें अनुच्छेद 370 और 35 ए, तीन तलाक को समाप्त करना शामिल है. उन्होंने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर को भी पाकिस्तान की ओर से सिख भक्तों के लिए खोल दिया गया है.