शिमला: राजधानी शिमला के पास घनाहट्टी के देवनगर गांव में संदिग्ध हालत में विवाहिता शव पेड़ से झूलता बरामद किया गया. मृतका के परिजनों ने ससुरालवालों पर साजिश के तहत हत्या की वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है.
मृतका के पिता कुलदीप ने बताया कि उन्हें रविवार शाम को फोन से सूचित किया गया कि उनकी 26 वर्षीय बेटी उमा ने फंदा लगा लिया है. आनन-फानन में युवती के पिता जब देवनगर पहुंचे तो उनकी बेटी का शव एक छोटे से पेड़ पर फंदे से लटका हुआ था.
मृतक विवाहिता के परिजनों ने ससुरालवालों पर साजिश के तहत हत्या की वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है. युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि जिस पेड़ से उनकी बेटी का शव लटकता बरामद किया गया, उसकी हाइट बहुत छोटी है और उस पेड़ से फंदा लगाना नामुमकिन है. वहीं, कुलदीप का कहना है कि युवती के ससुराल वाले आए दिन उसे तंग किया करते थे.
पढ़ें-ठियोग में पिकअप और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, दुर्घटना में मां-बेटा घायल