हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दुकानदारों को मिली राहत, शिमला में सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेगा बाजार

शिमला में दुकानें खोलने के समय में प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन ने कुछ और समय की छूट दे दी है. जिला शिमला में अब सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक बाजार खुले रहेंगे.

market will open in the district Shimla from 10 am to 7 pm
दुकानदारों को मिली राहत

By

Published : Jun 1, 2020, 5:42 PM IST

शिमला: जिला में अब सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक बाजार खुलेंगे. इसके अलावा शिमला में दोनों तरह दुकानें खोलने की छूट भी जिला प्रशासन द्वारा दी गई है. अब हफ्ते के छह दिन सभी दुकानें खुली रहेंगी और रविवार को बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे.

सोमवार को जिला प्रशासन ने शहर के दुकानदारों के साथ बचत भवन में बैठक की, जिसमें शिक्षा मंत्री सुरेश भारदाज भी मौजूद रहे. इस दौरान दुकानों को खोलने को लेकर दुकानदारों से सुझाव लिए गए. बैठक के दौरान दुकानों को सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक खोलने का फैसला लिया गया. वहीं, दुकानदारों की मांग पर अब दोनों तरफ से बाजार खोलने की छूट दे दी है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि ढाबों ओर रेस्टोरेंट में बैठने को लेकर फिलहाल अभी कोई फैसला नहीं लिया गया. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि केंद्र की अनलॉक 1 को लेकर गाइडलाइन आ गई है और अब कर्फ्यू में छूट का समय सरकार ने बड़ा दिया है. जिसे लेकर शिमला जिला में दुकानें खोलने का समय तह कर दिया है. वहीं, सरकार ने लोगों से इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की और कहा कि इस बीमारी से बचने के लिए एहतियात बरतने की जरूरत है.

गौर रहे कि सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक शहर की दुकाने खुली रहेंगी, लेकिन इस दौरान लोअर बाजार को वन वे किया गया है और दुकानदारों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है. वहीं, व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्र जीत ने प्रशासन का आभार जताया और कहा कि जिला प्रशासन ने जो भी निर्देश दिए हैं उनका पालन किया जाएगा और खास कर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा.

शिमला में अभी तक 9:30 से शाम 5:30 बजे तक बाजार खुले हुए हैं,लेकिन अनलॉक वन के तहत कर्फ़्यू का समय बढ़ा दिया गया है और राजधानी में बाजरों का खुलने का समय तह कर दिया गया है. वहीं, व्यापारमंडल भी लंबे समय से दोनों तरफ से दुकाने खोलने की मांग कर रहे थे. जिसको देखते हुए प्रशासन ने राहत दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details