हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बागवानों के लिए अच्छी खबर, विश्व बैंक की मदद से 1134 करोड़ से होगा मंडियों का विकास - Gardeners will benefit

विश्व बैंक की ओर से किसान और बागवानों के लिए 1134 करोड़ की कल्याणकारी बहुआयामी योजना के तहत स्वीकृत राशि से मंडियों के आधुनीकीकरण किया जाएगा. इसमें सेब की सेब की प्रोसेसिंग सहित अन्य काम किए जाएंगे. इससे किसानों और बागवानों को फायदा मिलेगा.

Welfare multidimensional scheme
विश्व बैंक की मदद से मंडियों का विकास

By

Published : Aug 4, 2020, 8:40 PM IST

Updated : Aug 4, 2020, 10:30 PM IST

रोहड़ू :विश्व बैक केकिसान और बागवानों के लिए 1134 करोड़ की कल्याणकारी बहुआयामी योजना के तहत स्वीकृत राशि से मेहदली, पराला आदि मंडियों के आधुनीकीकरण पर करोड़ों रुपया खर्च किया जाएगा. इससे बागवानों की सुख सुविधाओं के साथ सेब की प्रोसेसिंग के साथ सुरिक्षत भंडारण हो पाएगा. यह बात फल, सब्जी एवं फूल उत्पादक संघ के प्रदेशाध्यक्ष हरिश चौहान ने पत्रकारों से बाचचीत के दौरान कही.

उन्होंने बताया मेहदली में बन रही सब्जी मंडी संभवत 10 अगस्त से शुरू होगी. प्रदेशाध्यक्ष ने सरकार से मांग की सेब सीजन में स्कैब वाली फसल को लेकर सरकार ने एमआईएस में नहीं खरीदने की अधिसूचना जारी की, जिसको लेकर सरकार ऐसे सेब को बागवान के बगीचों के आसपास ही नष्ट करने की व्यवस्था करें, ताकि बागवान बीमारी को भी समय रहते खत्म किया जा सके.

वीडियो.

पराला मंण्डी में 59 करोड़ की लागत सें 5 हजार मिट्रीक टन की क्षमता वाला सीए स्टोर स्थापित किया जाएगा. वहीं, 84 करोड़ की लागत सें फ्रूट प्रोसेसिंग इकाई स्थापित की जाएगी. जिसमें जिससे पराला मंडी में 10 मिट्रीक टन प्रति घंटा क्षमता वाली ग्रेडिंग लाइ लगेगी. एक मिट्रीक टन प्रति घंटा क्षमता वाली क्विक फोरजीग लाइन लगेगी. 15 सौ मीट्रीक टन क्षमता वाले फ्रोजन चैंबर लगने हैं. वहीं, रेफ्रिजरेशन वेन की भी सुविधा रहेगी.

प्रदेशाध्यक्ष ने बागवानों के कल्याण के लिए शुरू की जारी इन योजनाओं के स्वीकृत होने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, बागवानी मंत्री मंहेद्र सिह ठाकुर, संसदीय कार्य एवं कानून मंत्री सुरेश भारदवाज, विपणन बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष बलदेव भंडारी, विपणन बोर्ड के एमडी नरेश ठाकुर, विपणन बोर्ड शिमला किन्नोर के अध्यक्ष नरेश शर्मा एवं कृषि एवं ग्रामिण विकास बैंक की अध्यक्षा शशीबाला का आभार माना.

ये भी पढ़े :370 साल पुराना है अयोध्या और कुल्लू का रिश्ता, मंदिर निर्माण के लिए दिया जाएगा शगुन

Last Updated : Aug 4, 2020, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details