शिमला: राजधानी शिमला में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब हर रविवार को बाजार बंद रहेंगे. जिला प्रशासन की ओर से इसको लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं और आदेशों की अवहेलना करने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है.
जिला प्रशासन ने व्यापारमंडल के आग्रह पर त्योहारी सीजन में जिला प्रशासन ने रविवार को बाजार खुले रखने की अनुमति दी थी, लेकिन अब त्योहारी सीजन खत्म हो गया है. ऐसे में अब रविवार को बाजार बंद रहेंगे. हालांकि आवश्यक वस्तुओं वाली दुकानें जैसे सब्जी, ढाबे, रेस्तरां, राशन की दुकानें खुली रहेंगी.