शिमला: परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की ओर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड में 2 लाख 95 हजार रुपये का चैक भेंट किया है.
पच्छाद की विधायक रीना कश्यप ने भी ब्रहाम्ण कल्याण सभा राजगढ़ की ओर से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड में 51 हजार रुपये. इसके अतिरिक्त मंडी के कांट्रेक्टर विजय कपूर ने भी एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड में 1 लाख 51 हजार रुपये के चैक भेंट किए. मुख्यमंत्री ने इस पुण्य काम के लिए उनका आभार व्यक्त किया.
बता दें कि कोरोना संकट में सभी लोग जरूरतमंद लोगों के लिए आगे आकर अपना हाथ बढ़ा रहे हैं. हिमाचल में कोरोना काल को कहर दिन-ब-दिन लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 383 तक पहुंच गया है. वहीं, इस वायरस से 5 लोग अपनी जान गवां बैठे हैं. साथ ही 179 लोगों का सफल इलाज हो चुका है.
वहीं, भारत संक्रमण के मामलों की संख्या के लिहाज से दुनिया का सातवां सबसे प्रभावित देश है. उससे पहले अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन और इटली आते हैं. वहीं देश में पिछले एक सप्ताह में करीब 61 हजार कोरोना के मामले सामने आए, जिसके बाद चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञों को लगता है कि अगर हालात नियंत्रण से बाहर हुए तो लॉकडाउन फिर लगाना पड़ सकता है.