शिमला: देश की एप्पल स्टेट हिमाचल (Apple State Himachal) में अनेक वीवीआईपी (VVIP) भी बागवान हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) से लेकर कई मंत्रियों, नेताओं, अफसरों और बड़े डॉक्टर्स के नाम सेब बागीचे हैं. राज्य में हर साल तीन से चार करोड़ पेटी सेब की पैदावार होती है. मौजूदा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की माता का इस उम्र में अपने बागीचे में खूब मन रमता है. सीएम जयराम ठाकुर के भाई वीर सिंह ठाकुर हाल ही में कोटखाई के प्रगतिशील युवा बागवान संजीव चौहान के बागीचे का दौरा करने गए थे.
हिमाचल के वीवीआईपी सेब बागवानों में पूर्व सीएम व कांग्रेस के दिग्गज राजनेता रहे स्व. वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) का नाम भी शामिल है. इसके अलावा विद्या स्टोक्स (Vidya Stokes) के परिवार का नाम तो सेब उत्पादन के साथ सुनहरे अक्षरों में है.
मौजूदा सरकार में कैबिनेट के सबसे पावरफुल मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Minister Mahendra Singh Thakur), पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ठाकुर, पंडित सुखराम के बेटे अनिल शर्मा, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, ऊपरी शिमला के कद्दावर राजनेता स्व. नरेंद्र बरागटा, कांग्रेस नेता रोहित ठाकुर, विधायक नंदलाल, पूर्व विधायक स्व. राकेश वर्मा, विधायक बलवीर वर्मा, करसोग से कांग्रेस नेता मनसा राम व मस्त राम, माकपा नेता राकेश सिंघा, किन्नौर के विधायक जगत नेगी, पूर्व विधायक तेजवंत नेगी, भाजपा नेता सूरत नेगी, कुल्लू से भाजपा नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष खीमी राम शर्मा, पूर्व मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता स्व. राजकृष्ण गौड़, कांग्रेस विधायक सुंदर ठाकुर, भाजपा विधायक सुरेंद्र शौरी, शिमला के पूर्व मेयर संजय चौहान जैसे कई वीवीआईपी एप्पल प्रोडक्शन के साथ जुड़े हैं.
हिमाचल सरकार में बड़े आईएएस अफसर भी बगीचों के मालिक हैं. पूर्व मुख्य सचिव पार्थसारथी मित्रा, वीसी फारका और मौजूदा मुख्य सचिव अनिल खाची, पूर्व आईएएस एसकेबीएस नेगी के पास भी बागीचे हैं. इसके अलावा आईएएस अफसर नरेंद्र चौहान, आईएएस जगदीश चंद्र शर्मा, सुदेश मोक्टा सहित कई बड़े अफसर सेब बागानों के मालिक हैं. हिमाचल के कई बड़े डॉक्टर्स भी सेब उत्पादन से जुड़े हैं. राज्य के माने हुए सर्जन आरएस झोबटा, आईजीएमसी अस्पताल के पूर्व एमएस और स्वास्थ्य विभाग के उप निदेशक डॉ. रमेश चंद, चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. जीके वर्मा, आर्थो सर्जन लोकेंद्र रॉकी आदि कई नामी डॉक्टर्स बागवानी में भी कुशल हैं.