शिमला:मनोहर हत्याकांड को लेकर हिमाचल में सियासत तेज हो गई है. सीएम सुक्खू ने जहां आरोपियों की गिरफ्तारी होने और सजा दिलाने की बात कही है. वहीं, बीजेपी लगातार मनोहर हत्याकांड को लेकर सरकार पर सवाल उठा रही है. वहीं, आज पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल चंबा जाएंगे. जहां वो मनोहर के पीड़ित परिजनों से मुलाकात करेंगे. वहीं, क्षेत्र में तनाव को देखते हुए धारा 144 लगाई गई है.
चंबा मनोहर हत्याकांड के बाद से ही हिमाचल में राजनीतिक तेज हो गई है. मामले में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. साथ ही घटना को गहरी साजिश बताते हुए मामले में एनआईए जांच की मांग की है. इतना ही नहीं जयराम ने घटना के तार आतंकियों से जुड़े होने की भी बात कही है. वहीं, आज नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल चंबा में मनोहर के परिजनों से मुलाकात करेंगे.