शिमला:मनोहर मर्डर केस में जनता के आक्रोश के बीच सियासी बयानबाजी भी खूब हो रही है. भाजपा इस मामले में कांग्रेस को घेर रही है तो सत्ताधारी दल कांग्रेस विपक्षी भाजपा पर राजनीतिक रोटियां सेकने का आरोप लगा रही है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल पार्टी नेताओं के साथ शुक्रवार को पीड़ित परिवार से मिलने के लिए भांदल जा रहे थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें रोक दिया. इस बीच, सीएम सुखविंदर सिंह पीड़ित परिवार के पास जाने के सवाल को टाल गए.
सुक्खू का जयराम पर पलटवार- शनिवार को शिमला में मीडिया ने सीएम सुखविंदर सिंह से चंबा जाने से जुड़ा सवाल किया, लेकिन वे सवाल को नजर अंदाज करते हुए आगे निकल गए. हालांकि बीजेपी पर निशाना साधने में उन्होंने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मनोहर मामले को सियासी रंगत देने के लिए भाजपा की आलोचना की. उन्होंने कहा कि केंद्र में बीजेपी की सरकार है और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर चाहें तो एक फोन पर केंद्र सरकार से एनआईए या सीबीआई जांच करवा सकते हैं, लेकिन वे ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि उन्हें सिर्फ राजनीति करनी है. इसके बाद मीडिया ने चंबा जाने का सवाल किया तो सीएम साहब उसे टालते हुए आगे निकल गए.
पीड़ित परिवार से नहीं मिला सरकारका नुमाइंदा-चंबा में मनोहर की नृशंस हत्या हुए दस दिन का समय होने जा रहा है, लेकिन सुखविंदर सिंह सरकार का एक भी मंत्री मौके पर नहीं गया है. डलहौजी की पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता आशा कुमारी जरूर पीडि़त मनोहर के परिवार से मिलने गई, लेकिन न तो सीएम सुखविंदर सिंह और न ही उनकी सरकार का कोई मंत्री मृतक मनोहर की मां और पिता के दुख को साझा करने के लिए गया है. अभी ऐसी भी कोई सूचना नहीं है कि सीएम ने परिवार के सदस्यों के साथ फोन पर कोई बात की हो.