हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मणिपुर में फंसे छात्रों को निकालने के लिए अपनी जेब से दिए 60 हजार रुपये

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को जैसे ही मणिपुर में फंसे हिमाचली छात्रों का पता चला तुरंत मणिपुर प्रशासन से संपर्क किया गया और वहां फंसे 5 बच्चों को रेस्क्यू किया गया है. बच्चों को सुरक्षित निकालने के लिए अपनी जेब से सीएम सुक्खू ने 60 हजार रुपये दिए. पढ़ें पूरी खबर...

Manipur violence in hindi
मणिपुर से 5 हिमाचली छात्र सुरक्षित रेस्क्यू.

By

Published : May 8, 2023, 3:44 PM IST

Updated : May 8, 2023, 6:26 PM IST

शिमला: मणिपुर में जारी तनाव में फंसे छात्रों को निकालने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने तत्परता के साथ संवेदनशीलता भी दिखाई है. मुख्यमंत्री ने वहां फंसे 5 छात्रों को सुरक्षित निकालने के लिए पहल की और व्यक्तिगत तौर से 60 हजार रुपये की राशि भी अपनी जेब से इसके लिए दी है. इन छात्रों ने फोन पर मुख्यमंत्री से संपर्क कर सहायता की अपील की थी. इसके बाद मुख्यमंत्री के प्रयासों से पांच छात्रों को मणिपुर से सुरक्षित निकाल लिया गया है.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने संवेदनशीलता दिखाते हुए मणिपुर में फंसे हिमाचली छात्रों को निकालने में तत्परता दिखाई है. मणिपुर में जारी तनाव के बीच वहां शिक्षा ग्रहण करने गए हिमाचल के कुछ बच्चों ने मुख्यमंत्री को फोन कर उनकी वहां से रेस्क्यू की गुहार लगाई थी. इसके बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देश पर हिमाचल के अधिकारियों ने मणिपुर के प्रशासन से संपर्क कर इसके लिए विशेष अभियान चलाया, इसके तहत पांच बच्चों को इम्फाल के पूर्वी क्षेत्र से रेस्क्यू किया गया, जिनमें एक लड़की भी शामिल है. रेस्क्यू किए गए तीन छात्र राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), जबकि दो नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मणिपुर में पढ़ाई कर रहे हैं. इनमें सिमरन, सुजल कौंडल, अश्वनी कुमार मंडी जिले के नवांग छेरिंग कुल्लू और केशव सिंह हमीरपुर जिले से संबंध रखते हैं.

मुख्यमंत्री लगातार अफसरों के संपर्क में रहे: मुख्यमंत्री व्यक्तिगत तौर पर समय-समय पर अधिकारियों से बचाव अभियान के बारे में जानकारी प्राप्त करते रहे. इन छात्रों को मणिपुर से बाहर निकालने में सबसे बड़ी बाधा इम्फाल से आने वाली फ्लाइट में सीट की अनुपलब्धता थी. मुख्यमंत्री के आदेश पर अधिकारियों ने इंडिगो से विशेष विमान चलाने का अनुरोध किया और आज सुबह 8.20 बजे उन्हें लेकर इम्फाल से इस विमान ने उड़ान भरी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देश पर अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस और सेना से संपर्क कर बच्चों को हिंसाग्रस्त क्षेत्र से सुरक्षित एयरपोर्ट तक पहुंचाने के लिए मदद मांगी और सेना ने सुबह सवा पांच बजे बच्चों को इंफाल एयरपोर्ट पर पहुंचाया. वहां से ये छात्र आज सुबह कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंच गए.

राज्य सरकार ने मणिपुर में फंसे लोगों के लिए हेल्पलाइन जारी की:इम्फाल से रेस्क्यू किए गए बच्चों ने संकट की घड़ी में मदद करने के लिए राज्य सरकार और विशेष तौर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का धन्यवाद किया है. मुख्यमंत्री ने ना सिर्फ बच्चों की एक फोन कॉल पर यह अभियान शुरू किया, बल्कि उनको सुरक्षित निकालने के लिए व्यक्तिगत तौर पर लगभग 60 हजार रुपये की तत्काल वित्तीय सहायता भी प्रदान की.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि बच्चों ने हिंसाग्रस्त मणिपुर से उन्हें बाहर निकलने में मदद मांगी थी. उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मणिपुर से अन्य हिमाचलियों को भी सुरक्षित वापस लाने के लिए हेल्पलाइन जारी किए हैं. इच्छुक व्यक्ति सहायता के लिए टेलीफोन नंबर 89883-41921, 0177-2929688, 0177-2629439 पर संपर्क कर सकते हैं.

Read Also-हिमाचल में जल्द हो सकता कैबिनेट विस्तार, कांगड़ा-हमीरपुर और बिलासपुर में ये प्रमुख दावेदार

Last Updated : May 8, 2023, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details