शिमला:हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि अनुसार रविवार सुबह हिमाचल के मंडी जिले में रिक्टर स्केल पर 2.8 तीव्रता का हल्का भूकंप आया. हालांकि भूकंप की तीव्रता काफी कम थी. जिसके चलते किसी तरह के कोई नुकसान की सूचना नहीं है.
भूकंप से हिली धरती: भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज सुबह करीब 4 बजकर 52 मिनट पर मंडी में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. बताया जा रहा है कि भूकंप 4 किलो मीटर की गहराई पर आया. आईएमडी ने बताया कि इससे पहले बीते मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में भी 2.1 की तीव्रता से भूकंप आया था. चंबा जिले में मंगलवार रात करीब 9:15 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जिले में भूकंप 5 किमी की गहराई पर आया था.
भूकंप से हिमाचल को खतरा: देश को भूकंप के खतरे के मध्यनजर पांच भूकंप जोन में बांटा गया है. जोन-1 के तहत सबसे कम रिस्क वाले एरिया आते हैं. जबकि जोन-5 में सबसे ज्यादा रिस्क वाले एरिया शामिल किए जाते हैं. इसमें हिमाचल प्रदेश भूकंप के जोन-4 और जोन-5 में आता है. जोन-5 के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश का चंबा जिला, लाहौल-स्पीति, कांगड़ा और किन्नौर जिला आता है. जबकि अन्य जिले जोन-4 के तहत आते हैं.