हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बहुचर्चित मानव भारती यूनिवर्सिटी फर्जी डिग्री मामला, CID के रडार पर कई एजेंट

बहुचर्चित मानव भारती यूनिवर्सिटी फर्जी डिग्री मामले में सीआईडी फर्जीवाड़े से जुड़े कई एजेंट की तलाश में जुटी हुई है. पूछताछ के दौरान सीआईडी को देश के अलग-अलग राज्यों में इन एजेंटों के होने की जानकारी मिली है. इस बीच सीआईडी लगातार इन एजेंट की तलाश में जुटी हुई है.

photo
फोटो

By

Published : May 12, 2021, 11:27 AM IST

Updated : May 17, 2021, 1:06 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश के बहुचर्चित मानव भारती यूनिवर्सिटी फर्जी डिग्री मामले में सीआईडी फर्जीवाड़े से जुड़े कई एजेंट की तलाश में जुटी हुई है. फर्जी डिग्री मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर सीआईडी इन एजेंट की तलाश में है.

अलग-अलग राज्यों में छुपे बैठे हैं एजेंट

पूछताछ के दौरान सीआईडी को देश के अलग-अलग राज्यों में इन एजेंटों के होने की जानकारी मिली है. इस बीच सीआईडी लगातार इन एजेंट की तलाश में जुटी हुई है. हालांकि कोरोना की वजह से सीआईडी को मूवमेंट कम होने से मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है.

कोरोना की वजह से हो रही मुश्किल

सीआईडी के हाथ लगी जानकारी के मुताबिक राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में फर्जीवाड़े से जुड़े एक दर्जन एजेंट हैं. यह प्रत्यक्ष तौर पर इस फर्जीवाड़े में शामिल थे. कोरोना की वजह से यह एजेंट कम मूवमेंट कर रहे हैं. मूवमेंट कम होने से सीआईडी को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक इन राज्यों में बैठे एजेंट ही डिग्री के लिए ग्राहक लाते थे. इन एजेंट के जरिए ही डिग्री बेचने का यह धंधा चलाया जाता था.

45 हजार से ज्यादा डिग्री फर्जीवाड़ा

जानकारी के अनुसार मानव भारती यूनिवर्सिटी ने करीब 45 हजार से ज्यादा डिग्री हिमाचल प्रदेश और बाहरी राज्यों में बेची है. इसके लिए ग्राहक से एक लाख से तीन लाख तक की राशि वसूली जाती थी.

ये भी पढ़ें-कोरोना कर्फ्यू: राजधानी शिमला में सख्ती, ड्रोन से रखी जा रही नजर

Last Updated : May 17, 2021, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details