रामपुर:शिमला जिले के रामपुर में वजीरबावड़ी पुल से एक बुजुर्ग ने उफनती सतलुज नदी में छलांग लगा दी. घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है. आज एक बार फिर से पुलिस और एसडीआरएफ टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी है.
जानकारी अनुसार मंगलवार की दोपहर 3 बजे के करीब एक बुजुर्ग रामपुर में वजीरबावड़ी पुल पहुंचा. जहां से उसने सतलुज नदी में छलांग लगा दी. पानी के तेज बहाव में कुछ ही दूरी तक बुजुर्ग दिखाई दिया और इसके बाद उफनती नदी में लापता हो गया. इस दौरान यहां से गुजर रहे लोगों ने फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी.
सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन उसका देर शाम तक कुछ पता नहीं चला. आज एक बार फिर से बुजुर्ग की तलाशी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं, पुलिस जांच में पता चला कि सतलुज नदी में छलांग लगाने वाला बुजुर्ग भगत राम (60 वर्ष) मूल रूप से रामपुर बुशहर की धार गौरा पंचायत के कोटि कापटी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि भगत राम शराब के नशे में वजीरबावड़ी पुल से सतलुज नदी में कूदा था. स्थानीय पुलिस और अन्य सहयोगी एजेंसियां लापता व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चला पाया है. एसएचओ रामपुर कर्म चंद ने बताया कि पुलिस भगत राम की तलाशी के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है.
ये भी पढ़ें:shahid murder case: पत्नी ने प्रेमी संग पहले की शाहिद की हत्या, फिर काटा अंगूठा, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस