हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अपने ही घर में जला हुआ मिला युवक, जांच में जुटी पुलिस

राजधानी में एक युवक अपने ही घर पर संदिग्ध हालत में जला मिला. एफएसएल की टीम ने भी मौके से सबूत जुटाए हैं.

By

Published : Feb 25, 2019, 8:35 PM IST

शिमला: राजधानी में एक युवक अपने ही घर पर संदिग्ध हालत में जला मिला. उसे फौरन इलाज के लिए आईजीएमसी भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई.

कान्सेप्ट इमेज
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को आईजीएमसी से सूचना मिली किपीटरहॉफसे एक व्यक्ति बर्निंग कंडीशन में आईजीएमसीलाया हुआ है.सूचना मिलते हीपुलिस आईजीएमसी पहुंची. उपचार के दौरान पीड़ित राजू कीमौत हो गई.डीएसपी प्रमोद शुक्लाने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकराजू की उम्र 20 साल थी. अब पोस्टमार्टम के बाद ही मौतके कारणों का पता लग पाएगा.बता दें कि मूल रूप से नेपाल का रहने वाला राजू शादीशुदा है और घर पर उस समय वो अकेला ही था. फिलहाल पुलिस हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है. एफएसएल की टीम ने भी मौके से सबूत जुटाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details