शिमला:हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के उपनगर भट्टाकुफर में ढांक से गिरने से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति अपने घर की ओर जा रहा था. जैसे ही वह भट्टाकुफर वाले रास्ते पर जाने लगा तो उसका पैर फिसल गया जिसके बाद वह गहरी खाई में जा गिरा. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया और व्यक्ति को अस्पताल ले गए, लेकिन अस्पताल पहुंचाने से पहले ही व्यक्ति की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा भट्टाकुफर उदय कॉलोनी के पास हुआ. बताया जा रहा है कि बारिश के बाद रास्तों पर फिसलन काफी ज्यादा थी. ऐसे में मृतक का पैर कीचड़ में फिसल गया, जिससे वह नीचे गिर गया.