हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मैराथन में व्यस्त रही हिमाचल पुलिस! व्यक्ति ने तोड़ा शहीद दौलत सिंह का स्टेच्यू - मैराथन दौड़

राजधानी में रविवार को रिज पर एक व्यक्ति ने दौलत सिंह पार्क में लगी शहीद लेफ्टिनेंट जरनल दौलत सिंह की मूर्ति तोड़ दी. घटना के वक्त रिज पर प्रदेश पुलिस के कॉन्स्टेबल से लेकर डीजीपी और सैकड़ों लोग मौजूद थे. पुलिस का कहना है कि उक्त व्यक्ति मानसिक रोगी है

दौलत सिंह पार्क में टूटी शहीद लेफ्टिनेंट जरनल दौलत सिंह की मूर्ति

By

Published : Jun 30, 2019, 12:34 PM IST

शिमला: राजधानी में रविवार सुबह रिज पर नशे के विरोध में प्रदेश पुलिस द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इसी बीच एक व्यक्ति दौलत सिंह पार्क में लगी शहीद लेफ्टिनेंट जरनल दौलत सिंह की मूर्ति पर चढ़ने की कोशिश करने लगा. इसी दौरान मूर्ति टूट गई.

दौलत सिंह पार्क में टूटी शहीद लेफ्टिनेंट जरनल दौलत सिंह की मूर्ति

बता दें कि घटना के वक्त रिज पर प्रदेश पुलिस के कॉन्स्टेबल से लेकर डीजीपी और सैकड़ों लोग मौजूद थे. ऐसे में व्यक्ति शहीद लेफ्टिनेंट जनरल दौलत सिंह की मूर्ति पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था. व्यक्ति जैसे ही मूर्ति को पकड़ कर ऊपर चढ़ा उससे मूर्ति टूट गयी.

वीडियो

हालांकि, बाद में पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी को सदर थाना ले जाया गया है. व्यक्ति की पहचान लोकेश निवासी मंडी के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि व्यक्ति मानसिक रोगी है.

ये भी पढे़ं-नहीं रहे हिमाचल के लोकप्रिय साहित्यकार मौलू राम, दशकों से साहित्य जगत में दे रहे थे अपना योगदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details