हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नशे की खेप के साथ पूर्व प्रधान गिरफ्तार - पूर्व प्रधान गिरफ्तार

रामपुर पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति से 64 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. जल्द आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jun 27, 2019, 2:51 PM IST

शिमला/रामपुर: रामपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ छेड़ी मुहिम में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति से 64 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

जानकारी की अनुसार, गुरूवार सुबह 6 बजे रामपुर मुख्यालय से कुछ दूरी पर जीरो प्वाइंट के पास पुलिस गश्त पर थी. इसी दौरान शिमला की तरफ से आ रही गाड़ी पुलिस को देखकर वापस मुड़ने लगी. जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस ने गाड़ी से 64 ग्राम चिट्टा बरामद किया और मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी देते एसएचओ रामपुर रविन्द्र नेगी

आरोपी की पहचान पूर्व प्रधान प्रकाश चंद पुत्र कमल चंद निवासी रामपुर के रूप में हुई है.

मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ रामपुर रविन्द्र नेगी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-अब धर्मशाला में होगा द ग्रेट खली शो, नशे के खिलाफ दमखम दिखाएंगे देश-विदेश के रेसलर्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details