शिमला/रामपुर: रामपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ छेड़ी मुहिम में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति से 64 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी की अनुसार, गुरूवार सुबह 6 बजे रामपुर मुख्यालय से कुछ दूरी पर जीरो प्वाइंट के पास पुलिस गश्त पर थी. इसी दौरान शिमला की तरफ से आ रही गाड़ी पुलिस को देखकर वापस मुड़ने लगी. जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस ने गाड़ी से 64 ग्राम चिट्टा बरामद किया और मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.