हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Rampur Road Accident: रामपुर में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, 4 लोगों की मौत एक घायल - रामपुर में खाई में गिरी कार

शिमला जिले के रामपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कलेडा-मझेवटी के शलुण कैंची में एक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल है. गाड़ी में सवार पांचों रामपुर उपमंडल के ही रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि बारात से लौटते समय ये सड़क हादसा पेश आया है. (Major Road Accident in Rampur)

Major Road Accident in Rampur.
रामपुर में सड़क हादसा.

By

Published : Jun 28, 2023, 11:25 AM IST

Updated : Jun 28, 2023, 12:52 PM IST

रामपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में गई 4 लोगों की जान.

रामपुर: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां एक कार गहरी खाई में जा गिरी, हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. हादसा रामपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत कलेडा-मझेवटी के शलुण कैंची के पास हुआ है.

कार में सवार थे 5 लोग- पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह शलुण कैंची के पास HP06B3901 नंबर की ऑल्टो कार खाई में जा गिरी. कार में 2 युवतियों समेत कुल 5 लोग सवार थे. हादसे में एक युवती समेत चार लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल है. जिसे अस्पताल में रामपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे शिमला आईजीएमसी रेफर कर दिया गया.

रामपुर के शलुण कैंची में सड़क हादसा.

स्थानीय लोगों ने दी जानकारी- एएसआई प्रदीप के मुताबिक ये पांचों लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे. बुधवार सुबह करीब 9 बजे इनकी कार हादसे का शिकार हुई. कार खाई में गिरने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे. जहां 4 लोगों की मौके पर मौत हो चुकी थी जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल थी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए खनेरी अस्पताल भिजवाया है.

मृतकों की हुई पहचान-मृतकों की पहचान अविनाश मांटा (24 साल), सुमन (22 साल), हिमानी (22 साल), संदीप (40 साल) के रूप में हुई है. जबकि 22 साल की शिवानी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई है. शिवानी और हिमानी दोनों बहनें हैं. इनमें से 4 लोग रामपुर के कुकी गांव के हैं. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी इस हादसे पर दुख जाहिर करते हुए ट्वीट किया है.

हिमाचल में सड़क हादसे:हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ सालों से सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है, जो की एक गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है. सड़क हादसों में हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 6 साल में 6,530 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. जबकि इन सड़क हादसों में 26,600 लोग घायल हुए हैं. यानी हर साल औसतन 1200 लोगों की मौत सड़क हादसों में होती है जबकि 4000 से ज्यादा लोग हर साल सड़क हादसों में घायल होते हैं. पुलिस विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 2019 में 15.1 प्रतिशत के नेशनल एवरेज की तुलना में हिमाचल में प्रति 10 हजार वाहनों पर सड़क हादसे 17.1 प्रतिशत थे. जबकि नेशनल लेवल पर 5.1 प्रतिशत की तुलना में प्रति 10 हजार वाहनों पर आकस्मिक मौत की संख्या 7 प्रतिशत थी.

रामपुर में गहरी खाई में गिरी कार.

सड़क हादसों की ये हैं वजह: गौरतलब है कि कभी-कभी ये सड़क हादसे किसी जगह की भौगोलिक परिस्थितियों, खराब मौसम, तीखे मोड़ों के कारण पेश आए हैं, तो बहुत से मामलों में वाहन चालकों की लापरवाही या फिर नशे में गाड़ी चलाना, तेज रफ्तारी के चलते भी ये सड़क हादसे हुए हैं. वहीं, हिमाचल में हिट एंड रन मामलों में 200 लोग मौत के काल में समा चुके हैं.

ये भी पढे़ं:Accidents in Himachal: 22% पैदल चलने वाले होते हैं हादसों का शिकार, इन जिलों में सबसे ज्यादा हादसे

Last Updated : Jun 28, 2023, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details