शिमला: शहर में असुरक्षित भवनों को खाली कराए जाने की कवायद नगर निगम ने शुरू कर दी है. नगर निगम ने असुरक्षित भवनों के बिजली पानी काटने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं.
बता दें कि शहर में 300 के करीब भवन जर्जर हालत में हैं. इसमें से 60 भवनों को नगर निगम ने अभी हाल ही में असुरक्षित घोषित किया है. इन भवन मालिकों को नोटिस भी जारी किया जा चुका है, लेकिन कोई भी भवन मालिक इन भवनों को खाली नहीं कर रहा है. ऐसे में नगर निगम ने भवनों के बिजली पानी के कनेक्शन काटने के निर्देश जारी कर दिए हैं.
निगम ने सोलन के कुमारहट्टी में हुए हादसे के बाद शहर में असुरक्षित भवनों का सर्वे शुरू किया था, जिसमें अब तक 80 भवनों को असुरक्षित पाया गया है. इन भवनों में ज्यादातर भवन रिहायशी इलाकों में हैं जहां इनके गिरने से आसपास के घरों को भी काफी नुकसान हो सकता है. शहर में अन्य घरों के लिए खतरा बने इन भवनों को खाली करवाने के लिए नगर निगम ने पुलिस से भी मदद मांगी है.