शिमला: हिमाचल प्रदेश में 265 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले में सीबीआई ने बड़ा खुलासा किया है. सीबीआई जांच में ये सामने आया है कि नाइलेट के नाम पर बिना मान्यता चलाए जा रहे नौ फर्जी संस्थानों में मुख्य आरोपी की पत्नी को 33 फीसदी का हिस्सेदार बनाकर करोड़ों की छात्रवृत्ति हड़पी गई.
सीबीआई ने आरविंद राज्टा को मुख्य आरोपी बनाया है. वह लंबे समय तक शिक्षा निदेशालय की छात्रवृत्ति शाखा में अधीक्षक के पद पर तैनात रहा है. इन संस्थानों को करीब 29 करोड़ की छात्रवृत्ति जारी की गई थी. इसमें भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली शक के दायरे में हैं.
इन नामों से चलाए जा रहे थे संस्थान