शिमला: भारत में लोकतंत्र है और सभी को अपनी बात कहने का हक है. चुनावी राजनीति में कोई भी कहीं भी सक्रिय हो सकता है. आम आदमी पार्टी का हिमाचल (Aam Aadmi Party in Himachal ) में स्वागत है, लेकिन यह तय है कि इस बार भी प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी और जयराम ठाकुर फिर से मुख्यमंत्री होंगे. भाजपा सरकार में पावरफुल कैबिनेट मिनिस्टर महेंद्र सिंह ठाकुर ने शनिवार को शिमला में दावा किया कि हिमाचल में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने जोरदार शब्दों में दोहराया कि जयराम ठाकुर फिर से हिमाचल के मुख्यमंत्री बनेंगे.
राज्य सचिवालय में एक अनौपचारिक बातचीत में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Mahender singh thakur) ने कहा कि पार्टी का मिशन रिपीट सफल होगा और यहां फिर से जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा सत्ता में आएगी. महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा पर पहले ढैय्या होने की बात कही जाती थी. कहा जाता था कि भाजपा की सरकार हिमाचल में अढ़ाई साल से अधिक नहीं चलती. वर्ष 1998 में यह मिथक टूटा. 2007 से 2012 में भी भाजपा सरकार बनी. उन्होंने कहा कि अब ऐसा समय है कि हिमाचल में ए या बी अर्थात बारी-बारी से सरकार नहीं बनेगी और भाजपा लगातार दूसरी बार सत्ता में आएगी.
महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी को भी सभी तरह के लोकतांत्रिक हक हैं. लेकिन हिमाचल का मतदाता स्वतंत्र सोच वाला है. यहां का मतदाता न तो किसी बहकावे में आता है और न ही किसी प्रलोभन में हिमाचल के लोग विकास को तरजीह देते हैं. यदि महेंद्र सिंह सात बार चुनाव में जीत हासिल करता है, तो इसका कारण यही है कि विकास पर हमने ध्यान दिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बावजूद केंद्र के सहयोग से हिमाचल में विकास की रफ्तार नहीं रुकी. प्रदेश की जनता यह जानती है और भाजपा को फिर से सत्ता में लाएगी.