शिमला: प्रदेश भर में आज शिवरात्रि का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. राजधानी शिमला में भी इस पर्व की धूम देखने को मिल रही है. शिमला के सभी शिवालयों के बाहर भक्तों की लंबी कतारें नजर आ रही हैं. श्रद्धालु सुबह ही मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए पहुंच गए थे.
महाशिवरात्रि के शिवालयों में खास सजावट
शिमला के सभी शिवालयों को बेहद ही खूबसूरत तरीके से इस खास पर्व के लिए सजाया गया है. फूलों और पत्तों से सुंदर सजावट मंदिरों में की गई है, जो बेहद ही आर्कषक नजर आ रही है. शिमला के सबसे प्राचीन मिडल बाजार के शिव मंदिर के बाहर भी भक्तों की लंबी कतार दर्शनों के लिए लगी रही. शिमला की अलग-अलग जगहों से लोग इस प्राचीन शिव मंदिर में प्रकट स्वयंभू शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे हैं.
शिवजी का जलाभिषेक कर चढ़ाया बेलपत्र
भक्तों का कहना है कि भगवान शिव सब्र के देवता है और भक्तों को भी उनके दर्शनों के लिए यही सब्र दिखाना होगा. मंदिर में भगवान शिव की पूजा आराधना कर शिव का जलाभिषेक करने के साथ ही बेल पत्र और दूध-दही चढ़ाया जा रहा है. मंदिर को भी खास तरीके से सजाया गया है.