शिमला:राजधानी शिमला में स्थानीय लोगों के साथ-साथ सैलानी भी सोमवार से जादूगर सम्राट शंकर के जादू का लुत्फ ले सकेंगे. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल रहेंगे. विश्वविख्यात जादूगर सम्राट शंकर ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में अपनी कला का जादूगर बिखेरेंगे. रविवार को शिमला में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में सम्राट शंकर ने कहा की वह शिमला में 7वीं बार अपनी जादू की कला लोगों को दिखाएंगे.
चैरिटी के लिए किए 25000 शो:उन्होंने कहा अब तक वे 30,000 शो कर चुके हैं, जिनमे से 25,000 शो उन्होंने चैरिटी के लिए किए है. यही नहीं मुक-बधिर और कारगिल युद्द और सुनामी के समय भी उन्होंने मैजिक शो से मिले पैसा राहत कोष में जमा करवाए हैं. उन्होंने कहा उनके जादू का उद्देश्य समाज में फैली विभिन्न कुरीतियों के प्रति लोगो को जागरूक करना है. लोगों के अंधविश्वास को दूर करना है. उन्होंने कहा कला प्रदर्शन के समय विभिन्न जन संदेश जिसमें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, जल बचाओ, एड्स से बचो, रक्तदान महादान जैसे जरूरी संदेश लोगों को दिए जाते है.