शिमला: प्रदेश में 27 अगस्त तक बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है. इस दौरान कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. स्थानीय निवासी देवराज वर्मा ने कहा कि बारिश बागवानों के लिए अच्छी साबित हो रही है. बारिश से किसानों व बागवानों को खेतीबाड़ी में मदद मिलती है. साथ ही बारिश होने पर प्रदूषण भी कम होता है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि इस मानसून में पिछले साल के मुकाबले अभी बारिश 26 फीसदी कम हुई है. प्रदेश में अगस्त महीने में सामान्य बारिश हो रही है. वहीं, प्रदेश के चार जिलों सिरमौर, चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति में सामान्य से कम बारिश हो रही है. इनमें से लाहौल स्पीति में 99 फीसदी बारिश कम हुई है. इन जिलों के अलावा दूसरे जिलों में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश हो रही है. मनमोहन सिंह ने कहा कि हर साल मानसून सितंबर के अंतिम सप्ताह तक रहता है. इस साल भी मानसून सितंबर महीने के अंतिम सप्ताह तक रहेगा.