शिमला: कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेसिंग के साथ ही मास्क पहनाना जरूरी है, लेकिन कोरोना से बचाव के लिए जो मास्क हम पहन रहे हैं. वहीं, मास्क हमारे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल रहा है. मास्क पहनने का स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है. योग और प्राणायाम कर इससे बचा जा सकता है. ये जानकारी आर्ट ऑफ लिविंग बैंगलोर आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. अभिषेक ने दी.
डॉ. अभिषेक ने कोरोना महामारी के बीच आयुर्वेद और योग के माध्यम से अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बनाए रखने के बारे में जागरूक किया. डॉ. अभिषेक ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए जो मास्क हम पहन रहे हैं उसका भी हमारे स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ रहा है. लंबे समय तक मास्क पहनना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. उन्होंने कहा कि मास्क पहनने और मास्क ना पहनने पर भी लोग मात्र 30 से 40 फीसदी इस्तेमाल अपने फेफड़ों का करते हैं.
मास्क पहनने से फेफड़ों तक पहुंचती है कम ऑक्सीजन