हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल की चारों सीटों पर कांग्रेस बनाम भाजपा, ये बड़े नेता हैं आमने-सामने - मंडी संसदीय क्षेत्र

प्रदेश की चार सीटों चंबा-कांगड़ा, हमीरपुर, मंडी और शिमला पर दोनों पार्टियों की तरफ से किसे चुनावी मैदान में उतारा गया है उसपर एक नजर.

डिजाइन फोटो

By

Published : May 1, 2019, 4:57 PM IST

शिमलाः लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार से नामांकन संवीक्षा (Scrutiny) प्रक्रिया शुरू हो गई है. निर्वाचन आयोग ने नामांकन वापिस लेने की अंतिम तारीख 2 मई निर्धारित की है. हिमाचल में आखिरी चरण में मतदान होगा और 23 मई को परिणाम घोषित होगा.

प्रदेश की चार लोकसभा सीटों पर नामांकन प्रकिया 22 अप्रैल से शुरू हुई थी और 29 अप्रैल तक चली. चार सीटों पर 55 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था, जिनमें से नौ उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हो गए हैं. उम्मीदवारों के नामांकन रद्द होने के बाद अब 46 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

हिमाचल में भाजपा-कांग्रेस प्रमुख दल हैं, यहां सीधे तौर पर मुकाबला कांग्रेस-भाजपा के बीच ही होता है. प्रदेश की चार सीटों चंबा-कांगड़ा, हमीरपुर, मंडी और शिमला पर दोनों पार्टियों की तरफ से किसे चुनावी मैदान में उतारा गया है उसपर एक नजर.

कांगड़ा संसदीय सीट

इस संसदीय सीट से बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही नए उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. बीजेपी ने किशन कपूर को टिकट दिया है. किशन कपूर धर्मशाला से विधायक जीते हैं. वहीं, कांग्रेस ने पवन काजल को टिकट दिया है वो कांग्रेस की ओर से विधायक हैं. उनका भी ये पहला लोकसभा का चुनाव है.

कांगड़ा संसदीय सीट से उम्मीदवार.

हमीरपुर संसदीय सीट

हमीरपुर से तीन बार के सांसद अनुराग ठाकुर बीजेपी के उम्मीदवार हैं. इसके अलावा कांग्रेस ने लंबी जद्दोजहद के बाद रामलाल ठाकुर को टिकट दिया है.

हमीरपुर संसदीय सीट से उम्मीदवार.

शिमला संसदीय सीट

शिमला संसदीय सीट आरक्षित है. इस सीट पर बीजेपी ने सीटिंग सांसद वीरेन्द्र कश्यप का टिकट काट कर विधायक सुरेश कश्यप को टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस ने पूर्व सांसद व वर्तमान विधायक कर्नल धनीराम शांडिल को टिकट दिया है.

शिमला संसदीय सीट से उम्मीदवार.

मंडी संसदीय सीट

मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस ने पंडित सुखराम के पोते आश्रय शर्मा को टिकट दिया है तो वहीं, भाजपा ने फिर से रामस्वरूप शर्मा पर विश्वास जताया है. इसके साथ ही मंडी संसदीय सीट से सबसे ज्यादा 21 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है.

मंडी संसदीय सीट से उम्मीदवार.

ये भी पढ़ेंः एक दिन नेता जी के साथ: चुनावी प्रचार में भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप की दिनचर्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details