शिमला:2024 लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. वहीं, अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस में भी चहलकदमी बढ़ गई है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से मिलने शिमला पहुंचे. जहां सिद्धू ने प्रियंका से छराबड़ा स्थित वाइल्ड फ्लावर होटल में मुलाकात की. बताया रहा है कि इस दौरान दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई. इस मुलाकात में दोनों के बीच लोकसभा चुनावों को चर्चा हुई.
अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं. बताया जा रहा है कि इसी को लेकर नवजोत सिंह ने प्रियंका गांधी से मिलने का समय मांगा था. इसके बाद बीते शाम सिद्धू उनसे मिलने शिमला के छराबड़ा स्थित होटल पहुंचे. करीब एक घंटे तक यह राजनीतिक बैठक चली. इसके बाद सिद्धू चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए.