नई दिल्ली: इन दिनों संसद का बजट सत्र जारी है और कृषि कानूनों को लेकर सड़क से लेकर संसद तक संग्राम छिड़ा हुआ है. किसान सड़क पर हैं तो अलग-अलग दलों के सांसदों के बीच संसद में सियासी संग्राम देखने को मिल रहा है.
रवनीत बिट्टू बनाम अनुराग ठाकुर
मंगलवार 9 फरवरी को संसद के दोनों सदनों में कृषि कानूनों को लेकर बहस हुई. सत्ता और विपक्ष दोनों के पास कृषि कानूनों को लेकर अपने-अपने तर्क थे. सत्ता पक्ष इन कानूनों को सही तो विपक्ष गलत बता रहा था.
मंगलवार 9 फरवरी को संसद के दोनों सदनों में कृषि कानूनों को लेकर बहस हुई. इसी दौरान कांग्रेस सांसद ने कहा कि नए कृषि कानूनों के मुताबिक मंडियों को खत्म किया जा रहा है. जिसके बाद केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने रवनीत बिट्टू से पूछा कि वो किसानों और देश को भ्रमित ना करें और ये बताएं कि कृषि कानूनों में मंडियां खत्म करने का जिक्र कहां है.