शिमलाःप्रदेश में लोहड़ी का पर्व धूमधाम से धूमधाम से मनाया जाएगा. इस पर्व के लिए शिमला के बाजार भी सजाए गए है. लोगों ने बाजारों में पहुंचकर खरीदारी भी की. लोगों ने लोहड़ी के लिए जो स्टॉल बाजारों में सजे थे वहां पहुंचकर रेवड़ी, मूंगफली और गच्चक की खरीदारी की.
लोहड़ी के पर्व में रेवड़ी, गच्चक और मूंगफली का खास महत्व है. इसी का प्रसाद लोग लोहड़ी के दिन आग में भेंट करते हैं और खुद भी ग्रहण करते हैं.बाजार में तिल गुड़ के लड्डू के साथ ही अलग-अलग किस्म के लड्डू खास इस पर्व के लिए लाए गए हैं.
कोविड के चलते बाजार में नहीं होगा कोई आयोजन
लोहड़ी पर शहर के बाजारों में भी कारोबारी लोहड़ी जलाते हैं और आग में मुंगफली,गच्चक, रेवड़ी का प्रसाद डाला जाता है. जिसके बाद यही प्रसाद लोगों में भी बांटा जाता है. इस बार कोविड की वजह से बाजार में इस तरह के आयोजन नहीं होंगे.
यहां तक कि शिमला के गंज मंदिर जहां हर साल लोहड़ी पर विशेष कार्यक्रम होता था उसका भी आयोजन नहीं किया जा रहा है. लोग अपने-अपने घरों में ही लोहड़ी की पूजा करेंगे और प्रसाद ग्रहण करेंगे. इस बार कोविड को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि सादे तरीके से ही लोहड़ी का यह पर्व मनाया जाएगा और किसी भी तरह का कोई बड़ा आयोजन इस पर्व पर नहीं किया जाएगा.
शिमला के तत्तापानी में विशेष मेले का आयोजन