शिमला: प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच आज हुई सर्वदलीय बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुति दी गई. हालांकि बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नहीं पहुंच सके. जिसके चलते अब कल चर्चा होगी कि प्रदेश में लॉकडाउन लगेगा या फिर कोई और विकल्प होगा.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कांगड़ा से खराब मौसम के चलते शिमला नहीं पहुंच पाए. इसलिए मुख्यमंत्री की गैर हाजिरी में सर्वदलीय बैठक हुई. अब बुधवार सुबह दोबारा साढ़े नौ बजे पीटरहॉफ में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में पहले सर्वदलीय बैठक होगी और उसके बाद सुबह 11 बजे से कैबिनेट बैठक शुरू होगी.
शिमला में सर्वदलीय बैठक में ये नेता रहे मौजूद
राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ शिमला में सर्वदलीय बैठक में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, माकपा विधायक और विधायक विधायक आशा कुमारी और धनीराम शांडिल शामिल हुए.