हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल बजट सत्र: 8 मार्च को हमीरपुर आएंगे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर - budget session of himachal assembly

himachal budget session 2022
हिमाचल बजट सत्र

By

Published : Mar 7, 2022, 2:23 PM IST

Updated : Mar 7, 2022, 3:41 PM IST

15:20 March 07

8 मार्च को हमीरपुर आएंगे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

8 मार्च को हमीरपुर आएंगे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर महिला दिवस पर कार्यक्रम में लेंगे भाग. बजट भाषण पर चर्चा में मंत्री राकेश पठानिया भाग ले रहे हैं.

15:12 March 07

सदन में हर सदस्य माननीय है और सबका सम्मान होना चाहिए: अग्निहोत्री

किन्नौर से विधायक जगत सिंह नेगी ने अध्यक्ष से विशेष व्यवस्था की मांग करते हुए सदन की पिछली बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा उन पर की गई बातों पर आपत्ति जताई. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जगत सिंह नेगी ने प्रधानमंत्री पर टिप्पणी की और जो व्यक्ति सदन में अपना पक्ष नहीं रख सकता उस पर टिप्पणी नहीं होनी चाहिए इस पर विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने आपत्ति जताई और कहा कि सदन में हर सदस्य माननीय है और सबका सम्मान होना चाहिए.

15:07 March 07

यूक्रेन में फंसे प्रत्येक नागरिक को वतन लाएगी सरकार

यूक्रेन मामले पर बोलते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार प्रत्येक नागरिक को देश पहुंचाने की कोशिश कर रही है. जयराम ठाकुर ने कहा कि बच्चों से बात करने के बाद जो भी जानकारी केंद्र को दी जा सकती थी वो दी गई.

उन्होंने कहा कि अब तक ऑपरेशन गंगा के तहत अभी तक 410 छात्रों को हिमाचल लाया जा चुका है, लेकिन अभी भी 58 छात्र सुमी में हैं. उन्होंने कहा कि खारकीव से अब सभी भारतीय निकल चुके हैं. सुमी में छात्र अभी फंसे हैं. उनको निकालने के लिए रूस और अन्य पड़ोसी देशों से बात की जा रही है.

14:56 March 07

प्रश्नकाल समाप्त

मुख्यमंत्री सप्ताह की शासकीय कार्यसूची पर अवगत करवा रहे हैं

14:35 March 07

क्या चोरी हुई भेड़ बकरियों पर भी मुआवजा दिया जाएगा? सुनिए जवाब

प्रदेश में सेब की बागवानी के लिए 281 क्लस्टर सोसाइटी रिजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत पंजीकृत हैं. कसल्टर के लिए 50 से 60 हेक्टेयर क्षेत्र कैचमेंट एरिया होना चाहिए. मंत्री महेंद्र सिंह ने विधायक राकेश के प्रश्न के जवाब देते हुए यह बात कही, उन्होंने कहा कि अधिकांश क्लस्टरों में सिंचाई के पानी का काम पूरा कर लिया है कुछ में पूरा किया जा रहा है. देहरा विधानसभा में अटल आदर्श विद्यालय का कार्य आरंभ कर दिया जायेगा. भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.

विधायक जिया लाल के प्रश्न का जवाब देते हुए जल शक्ति मंत्री ने कहा कि पिछले तीन सालों में 1.2.2022 तक भरमौर क्षेत्र के गद्दी समुदाय के एक व्यक्ति की 32 भेड़ बकरियां गाड़ियों के नीचे आने से मृत्य हुई. मंत्री ने कहा कि नियमों के अनुसार 3000 रुपये प्रति भेड़ बकरी दिया जाता है. इसलिए उस व्यक्ति को 93,000 रुपये प्रदान किये गए हैं. इस पर आशीष बुटेल ने मंत्री से पूछा कि क्या चोरी हुई भेड़ बकरियों पर भी मुआवजा दिया जाएगा. इस पर मंत्री ने कहा कि केवल फिजिकल लॉस पर भी मुआवजा दिया जाता है.

14:34 March 07

14:25 March 07

प्रश्नकाल आरम्भ

मुकेश अग्निहोत्री ने पूछा कि प्रदेश में कितने वेटनरी फार्मेसी के संस्थान हैं. इसपर जवाब देते हुए वीरेंद्र कंवर ने कहा कि अब तक 23 निजी वेटनरी फार्मासिस्ट प्रशिक्षण संस्थान हैं.

उन्होंने कहा कि इन संस्थानों की संख्या अधिक हो गई है. इसलिए नया संस्थान नहीं खोला जाएगा और रेशनलाइजेशन भी किया जाएगा.

14:24 March 07

प्रश्नकाल आरम्भ

विधायक आशा कुमारी ने जम्मू कश्मीर द्वारा हिमाचल की ज़मीन पर कब्जा करने का मुद्दा उठाया. इसपर महेंद्र सिंह ने कहा कि यह सही है कि जम्मू कश्मीर ने हिमाचल की ज़मीन पर 9 किमी से अधिक की सड़क बना ली है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर लगातार जम्मू कश्मीर की सरकार से मुद्दा उठाया जा रहा है. जब दोनो राज्यों के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे तो जम्मू कश्मीर के अधिकारियों में पास कब्जे का कोई डॉक्यूमेंट नहीं था.

महेंद्र सिंह ने कहा कि सड़क के अलावा वहां उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार कर दिया है और पुलिस की पोस्ट भी बना दी है. महेंद्र सिंह ने कहा कि अब इस मुद्दे को नार्थ ज़ोन की इंटर स्टेट कौंसिल में ले जा रहे हैं. इसके अलावा लाहौल के पास भी लद्दाख के साथ इस प्रकार का डिस्प्यूट भी चला है, इसके अलावा हरियाणा के साथ भी इसी प्रकार का मसला चला है.

ये भी पढ़ें:अब मेरिट के आधार पर ही भरे जाएंगे मल्टी पर्पस वर्करों के पद, पढ़ें जयराम कैबिनेट के बड़े फैसले

10:48 March 07

हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र का आज 9वां दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है.

शिमला: हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र (budget session of himachal assembly) का आज 9वां दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है. वन मंत्री के बयान पर आज फिर से सदन में हंगामे के आसार हैं.

Last Updated : Mar 7, 2022, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details