हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल विधानसभा की कार्यवाही का भी हो लाइव टेलीकास्ट, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने की मांग

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सदन के अंदर सदस्य अपने विधानसभा क्षेत्र के क्या मुद्दे उठाते हैं इसकी जानकारी लोगों को नहीं होती है. इसलिए विधानसभा की कार्यवाई का लाइव टेलीकास्ट होना चाहिए.

मुकेश अग्निहोत्री

By

Published : Aug 28, 2019, 11:42 PM IST

शिमलाः लोकसभा की तर्ज पर हिमाचल विधानसभा की कार्यवाही को ऑनलाइन लाइव टेलीकास्ट करने की मांग उठने लगी है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि लोकसभा की कार्यवाही टीवी पर लाइव टेलीकास्ट हो सकती है तो हिमाचल विधानसभा की कार्यवाही को लाइव क्यों नहीं हो किया जा सकता.

मुकेश अग्निहोत्री ने विधानसभा अध्यक्ष को सदन की कार्यवाई का लाइव टेलीकास्ट करने का सुझाव दिया है और कहा कि सदन के अंदर सदस्य अपने विधानसभा क्षेत्र के क्या मुद्दे उठाते हैं, इसकी जानकारी लोगों को नहीं होती है.

वीडियो

विधानसभा से केवल दो चार फोटो रस्म पूरी करने के लिए भेजी जाती हैं और लोगों को ये तक नहीं पता लगता है कि उनका विधायक कौन से मुद्दे सदन के अंदर उठा रहा है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा लाइव टेलीकास्ट के जरिये लोग घर बैठे ही सदन की कार्यवाही देख सकते हैं और यह व्यवस्था एक न एक दिन होनी ही है, तो अभी से ही इसकी शुरुआत की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें -HIV रिपोर्ट मामला: सदन में मोहन लाल बरागटा ने उठाया मुद्दा, पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग

नेता प्रतिपक्षल ने कहा कि सदन की कार्यवाही में बहुत से प्रस्ताव अध्यक्ष के पास पड़े हैं, जिन पर चर्चा नहीं हुई है. इस सत्र में सभी प्रस्तावों पर चर्चा करने के लिए सत्र की समय सीमा बढ़ाई जाने का सुझाव भी विधानसभा अध्यक्ष को दिया गया है.

ये भी पढ़ें - यहां डेढ़ Km तक कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाए जाते हैं मरीज, मंत्री ने आरोप को सिरे से नकारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details