शिमला: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की सदस्य रचना गुप्ता ने आरटीआई कार्यकर्ता देवाशीष भट्टाचार्य पर फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से उन पर आधारहीन आरोप लगाने की शिकायत को लेकर हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है.
वादी रचना गुप्ता की तरफ से प्रतिवादी के खिलाफ दायर मुकदमे में 1 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की है. हाईकोर्ट ने वादी की याचिका पर प्रतिवादी को 22 अगस्त के लिए नोटिस जारी किया है. वादी डॉक्टर गुप्ता के अनुसार लोक सेवा आयोग में सदस्य के तौर पर नियुक्ति के तत्काल बाद लगातार उन पर फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से गैरजिम्मेदाराना व अभद्र टिप्पणियां की गयी. कई महीनों तक फेसबुक पर इन टिप्पणियों का क्रम जारी रहा जिससे उनकी छवि को आघात पहुंचा.