शिमला: आईजीएमसी में किडनी स्टोन के ऑपरेशन के लिए लगाई गई लिथोट्रिप्सी मशीन एक बार फिर खराब हो गई है. मशीन के खराब होने से अस्पताल में सभी मरीजों के ऑपरेशन लटके पड़े हैं. मरीजों को अब इलाज के लिए इमरजेंसी में पीजीआई जाना पड़ रहा है. मशीन से प्रतिदिन 10 से 12 ऑपरेशन आईजीएमसी में होते हैं.
IGMC में खराब हुई लिथोट्रिप्सी मशीन, इलाज करवाने PGI जा रहे मरीज - अस्पताल में लिथोट्रिप्सी मशीन
किडनी स्टोन के ऑपरेशन के लिए लगाई गई लिथोट्रिप्सी मशीन आईजीएमसी शिमला में एक बार फिर खराब हो गई है. मरीजों को अब इलाज के लिए इमरजेंसी में पीजीआई जाना पड़ रहा है.
जानकारी के अनुसार, अस्पताल में लिथोट्रिप्सी मशीन को 27 नवंबर 2015 में लगाया था, जिसके बाद से अब तक मशीन कुल 6 बार खराब हो चुकी है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि वर्क लोड अधिक होने के कारण ये मशीन बार-बार खराब हो रही है. गौरतलब है कि प्रदेश में लिथोट्रिप्सी मशीन आईजीएमसी में ही लगाई गई है. इससे बीना चीर-फाड़ के 30 एमएम तक किडनी स्टोन को खत्म किया जा सकता है.
आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि वर्क लोड अधिक होने से ये मशीन खराब हुई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही मैकेनिक को बुलाकर मशीन को ठीक करवाया जाएगा.