हिमाचल में कांग्रेस को 40, बीजेपी को 25 और निर्दलीय को 3 सीटें मिलीं, देखिए लिस्ट - हिमाचल विधायक लिस्ट
हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. हिमाचल प्रदेश की सभी 68 सीटों में कांग्रेस को 40 सीटें मिली हैं, जबकि बीजेपी को 25 और निर्दलीय प्रत्याशियों को 3 सीटें मिली हैं.
हिमाचल में जीते प्रत्याशियों की लिस्ट
By
Published : Dec 8, 2022, 10:46 PM IST
|
Updated : Dec 10, 2022, 5:23 PM IST
शिमला:हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. अब सीएम के चेहरे पर मंथन शुरू हो गया है. विधायक दल की बैठक शुक्रवार को शिमला में होगी, जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा. हिमाचल प्रदेश की सिराज विधानसभा सीट पर जयराम ठाकुर ने बड़ी जीत दर्ज की है. जयराम ठाकुर ने 20 हजार से भी ज्यादा मतों से कांग्रेस के चेतराम को शिकस्त दी है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. राजभवन से निकलने के बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है. उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि वो जनता की हमेशा सेवा करते रहेंगे. बीजेपी इस हार की समीक्षा करेगी. सीएम ठाकुर ने कहा कि लोगों के विकास के लिए काम करना कभी बंद नहीं करेंगे.