शिमला:हिमाचल में न्यू ईयर के जश्न में लोग जमकर शराब पी गए. आखिरी छह दिनों में ही लोगों ने 21 लाख से ज्यादा शराब की बोतलें गटक डाली. करीब 50 करोड़ की शराब इस दौरान हिमाचल में बिकी है. हिमाचल में न्यू ईयर मनाने के लिए बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे थे, जाहिर है कि इनके आने से हिमाचल में शराब की खपत बढ़ी है. हिमाचल में क्रिसमस के बाद से लेकर नए साल की संध्या तक 21 लाख से ज्यादा शराब की बोतलें लोग गटक गए. 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक लोगों ने जश्न में लाखों बोतलें उड़ा डाली. इनमें से देसी शराब की 11,67,405 बोतलें, जबकि अंग्रेजी शराब की 6,69,383 बोतलें शामिल हैं. इसके अलावा 2,76,795 बोतलें बीयर की लोग गटक गए. इस शराब की कीमत 50 करोड़ रुपये आंकी गई है. (Liquor sale in Himachal)
होटलों और रेस्टोरेंट में रखे गए थे विशेष पैकेज:न्यू ईयर पर आने वाले सैलानियों के लिए कारोबारियों ने स्पैशल पैकेज दिए थे. इसमें खाने-पीने के साथ ही शराब भी शामिल थी. सैलानियों को शराब पर छूट भी दी गई, ऐसे में लोगों ने जमकर शराब पी. हिमाचल में सैलानी क्रिसमस के लिए आना शुरू हो जाते हैं और इसके बाद सैलानियों का लगातार फ्लो बढ़ जाता है. न्यू ईयर के लिए तो शिमला, मनाली, धर्मशाला जैसे पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की हुजूम उमड़ता है. (Liquor sale in Himachal on new year)
आम दिनों से काफी ज्यादा शराब इस दौरान बिकी:साल के आखिरी दिनों में आम दिनों की तुलना में शराब अधिक बिकी. छह दिनों की शराब की बिक्री को देखें तो यह आम दिनों की तुलना में ज्यादा है. 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक औसतन रोजाना 3.5 लाख बोतलें शराब की बिकी. अबकी बार प्रदेश में क्रिसमस से लेकर नए साल के जश्न तक बड़ी संख्या में सैलानी आए. इस तरह पहाड़ों पर जश्न चलता रहा. होटलों से लेकर विभिन्न, बार और ठेकों में खूब शराब उड़ी. हर साल की तरह इस बार भी सरकार की ओर से शराबियों के लिए पूरी तरह से ढील दी गई. इस बार 2 जनवरी तक होटल और ढाबे 24 घंटे खोलने की इजाजत सरकार ने दी थी. इसके चलते शराब खूब बिकी और महज छह दिनों में ही लोग करीब 50 करोड़ की शराब पी गए. पीने वालों में सैलानी तो थे ही, हिमाचल के लोग भी इसमें पीछे नहीं रहे.