हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जेंडर सेंसटाइजेशन पर शिक्षा विभाग की पहल, जागरूक होंगे छात्र - Shimla

प्रदेश में छात्रों को जेंडर सेंसटाइजेशन को लेकर जागरूक करने के लिए शिक्षा विभाग एक पहल शूरू करने जा रहा है. जिसके तहत स्कूलों और कॉलेजों में वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा. इस प्रोग्राम के तहत छात्रों को समाज को समझने और किस तरह की धारणा किसी के प्रति रखनी चाहिए इस बात को लेकर जागरूक किया जाएगा.

जेंडर सेंसटाइजेशन पर जागरूक होंगे छात्र

By

Published : Jul 17, 2019, 9:57 AM IST

शिमला: प्रदेश के स्कूल और कॉलेजों में छात्रों को जेंडर सेंसटाइजेशन को लेकर जागरूक किया जाएगा. इसके लिए पहल शिक्षा विभाग की ओर से महिला एवं बाल विकास आयोग के साथ मिलकर की जा रही है. इस प्रोग्राम के तहत छात्रों को समाज को समझने और किस तरह की धारणा किसी के प्रति रखनी चाहिए इस बात को लेकर जागरूक किया जाएगा.

वीडियो
शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों को जागरूक करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. कार्यशाला करवाने से पहले एक टेस्ट छात्रों का लिया जाएगा जिसके आधार पर जेंडर सेंसटाइजेशन को लेकर उनके एटीट्यूड का आंकलन किया जाएगा और फिर ऐसा ही टेस्ट कार्यशालाओं का आयोजन करने के बाद किया जाएगा जिससे कि यह पता चल सके कि इस विषय को लेकर कितनी जानकारी छात्रों को मिली और कितना उनका नजरिया बदला. बता दें कि टेस्ट के लिए प्रश्न पत्र भी शिक्षा विभाग की ओर से इन दिनों तैयार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कुलभूषण जाधव मामले में आज फैसला सुनाएगी अंतरराष्ट्रीय अदालत

इस कार्यक्रम को शिक्षा विभाग अभी पायलट बेस पर दो स्कूलों और दो कॉलेजों में शुरू करने जा रहा है. इसमें सोलन के अर्की और छोटा शिमला स्कूल को चुना गया है. साथ ही शिमला जिला के ठियोग के साथ एक अन्य कॉलेज का चयन जल्द ही किया जाएगा. बताया जा रहा है कि चयनित स्कूल और कॉलेजों में अगस्त माह में यह कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षाविद और मनोविज्ञान से जुड़े शिक्षक शामिल किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: नागरिक आपूर्ति निगम की उचित मूल्य दवाई-दुकानें होंगी ऑनलाइन, गोदामों पर CCTV कैमरे से निगरानी

शिक्षा विभाग की संयुक्त निदेशक सोनिया ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए शिक्षा विभाग खुद ही वर्कशॉप का मॉड्यूल तैयार कर रहा है. कार्यक्रम का मकसद जेंडर सेंसटाइजेशन पर छात्रों को जागरूक करना है. अगस्त माह तक इस प्रोग्राम को पायलट बेस पर शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details