हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुमारसैन ओडी के पास मकान पर गिरी आसमानी बिजली, 4 घायल - rampur latest news

कुमारसैन ओडी के पास मकान पर आसमानी बिजली गिरने से एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. इसमें नेपाली मूल के चार लोग घायल हुए हैं. जिनमें दो को IGMC रेफर किया गया है और दो कुमारसैन अस्पताल में उपचाराधीन हैं.

rampur latest news, रामपुर लेटेस्ट न्यूज
कुमारसैन ओडी के पास मकान पर गिरी आसमानी बिजली

By

Published : May 10, 2020, 4:41 PM IST

रामपुर: शिमला जिला के कुमारसैन ओडी के पास मकान पर आसमानी बिजली गिरने से एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. इसमें नेपाली मूल के चार लोग घायल हुए हैं. जिनमें दो को IGMC रेफर किया गया है और दो कुमारसैन अस्पताल में उपचाराधीन हैं. यह घटना आज सुबह 7 बजे के करीब हुई है.

कुमारसैन ओडी के पास मकान पर गिरी आसमानी बिजली


डीएसपी रामपुर ने बताया कि अमृता पत्नी करण बहादुर नेपाली व उम्र 22 साल, गंगू बहादुर पुत्र शांत बहादुर नेपाली व उम्र 14 साल को कुमारसैन से IGMC शिमला रेफर कर दिया गया है. वहीं, चेतन बहादुर पुत्र शांत बहादुर नेपाली उम्र 10 साल, अभिषेक पुत्र करण बहादुर नेपाली व उम्र 4 साल इनका इलाज कुमारसैन अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें-प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने CM को दी नसीहत, वरिष्ठ नेताओं का लें सहयोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details