हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला: संजौली कॉलेज के नजदीक बिजली गिरने से धमाका, देखें VIDEO - शिमला के संजौली कॉलेज के नजदीक गिरी बिजली

शिमला शहर के संजौली कॉलेज के समीप मंगलवार शाम आसमानी बिजली गिरने से जोरदार धमाका हुआ. दरअसल, ये धमाका कॉलेज के साथ लगते जंगल में पेड़ों के बीच हुआ. गनीमत यह रही कि जब ये धमाका हुआ, तो आसपास कोई नहीं था. जिसे कोई नुकसान नहीं हुआ. शिमला: संजौली कॉलेज के नजदीक बिजली गिरने से धमाका, देखें VIDEO

संजौली कॉलेज के नजदीक बिजली गिरने से धमाका
संजौली कॉलेज के नजदीक बिजली गिरने से धमाका

By

Published : Feb 21, 2023, 8:45 PM IST

संजौली कॉलेज के नजदीक बिजली गिरने से धमाका.

शिमला:राजधानी शिमला में बुधवार को दोपहर बाद जमकर ओलावृष्टि हुई. इस दौरान शिमला के संजौली कॉलेज के समीप आसमानी बिजली गिरने से जोरदार धमाका हुआ. यह धमाका कॉलेज में मौजूद छात्रों के मोबाइल में कैद हो गया. जिसमें साफ नजर आ रहा है कि आसमान से बिजली गिरने से बड़ा धमाका पेड़ों के बीच हुआ. हालांकि इसमें किसी के जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. संजौली से आईजीएमसी के लिए सड़क के साथ लगते जंगल में ये धमाका हुआ. गनीमत यह रही कि उस समय सड़क से कोई गुजर नहीं रहा था. जिसे कोई नुकसान नहीं हुआ.

बता दें कि बुधवार दोपहर बाद शिमला शहर में मौसम ने अचानक करवट बदली और पहले हल्की बारिश हुई. जिसके बाद करीब 2 घंटे तक जमकर ओलावृष्टि हुई. ओलावृष्टि के चलते शहर में सड़कों पर यातायात भी ठप हो गया था. सड़कों पर ओलों के जमने से गाड़ियां स्किड हो रहीं थी. हालांकि देर शाम ओलावृष्टि थमी और मौसम साफ हो गया. मौसम विभाग की मानें तो आगामी 3 दिनों तक अब मौसम साफ बना रहेगा.

मंडी में आसमानी बिजली से पेड़ में लगी आग:जिला मंडी के गोहर उपमंडल के तहत आने वाली गणई पंचायत के नेहरा गांव में भी मंगलवार को आसमानी बिजली गिरी. यहां पर एक मकान के साथ लगते पेड़ पर अचानक आग लग गई. जिसके चलते लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. स्थानिय लोगों ने बताया कि आसमान से आग का गोला आया और जोर का धमाका हुआ. जिसके बाद पेड़ पर रखे सूखे घास में आग लग गई. घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें:मंडी में गिरी आसमानी बिजली, घर के समीप पेड़ में लगी भयंकर आग, मंजर देख सहमे ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details