शिमलाः रिज मैदान पर जयराम सरकार के दो साल पूरे होने पर मेगा रैली में दूर दराज से सैकड़ों लोग शिमला पहुंचे. इस दौरान कुछ समय के लिए शहर में लंबा जाम भी लगा रहा. सुबह संजौली में जाम कुछ इस कदर लगा कि दो एम्बुलेंस मरीजों सहित कुछ देर तक फंसी रही.
सरकार की जनआभार रैली दूर-दराज के क्षेत्रों से पहुंचे सैकड़ों लोग, जाम में फंसी रही एंबुलेंस - जयराम सरकार की मेगा रैली
जयराम सरकार की मेगा रैली के आयोजन के बीच संजोली में सुबह के समय हल्का जाम लगा. दोपहर बाद संजौली की सड़कें खाली नजर आई.
जाम से तंग होकेर दोपहर होते-होते लोगों ने सड़कों पर गाड़ी लेकर निकलने से परहेज किया, जिससे कुछ हद तक ट्रैफिक खत्म हुआ. लोकल बसें भी कम संख्या में ही सड़कों पर दिखाई दी. बसें कम चलने के कारण लोगों को घंटों बस या टैक्सी का इंतजार करना पड़ा. कई लोगों ने पैदल ही मंजिल की ओर रुख किया.
हालांकि एचआरटीसी ने शहर में लोकल बसों की व्यवस्था की हुई थी, लेकिन रोजाना के मुकाबले शुक्रवार को कम संख्या में ही बसें नजर आई. ऊपरी शिमला की ओर जाने वाले लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ी. गौरतलब है कि एचआरटीसी ने 460 बसें रैली के लिए लगाई थी.