शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम बीते दिन से खराब बना हुआ है, जिसकी वजह से समूचा प्रदेश ठंड की चपेट में आ गया है. मौसम के बदलते ही तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. बुधवार शाम से ही प्रदेश की ऊंची पहाड़ियों पर हल्की बर्फबारी का सिलसिला रुक रुक कर जारी रहा और प्रदेश के पर्यटन स्थल नारकंडा और कुफरी में भी हल्की बर्फ पहाड़ियों पर जम गई.
नारकंडा में गुरुवार सुबह के समय कुछ घंटो के लिए यातायात बंद रहा, लेकिन कुफरी की सड़कों पर हल्की बर्फ देखने को मिली. लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने सड़क से बर्फ को हटा दिया है. बर्फबारी के बाद कुफरी में दिन भर पर्यटकों का हजूम भी उमड़ गया.