हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुफरी में हल्की बर्फबारी का दौर जारी, पर्यटकों का लगा तांता - himachal snowfall

कुफरी की सड़कों पर हल्की बर्फ देखने को मिली. लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने सड़क से बर्फ को हटा दिया है. बर्फबारी के बाद कुफरी में दिन भर पर्यटकों का हुजूम भी उमड़ गया.

Kufri
कुफरी

By

Published : Mar 12, 2020, 7:41 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम बीते दिन से खराब बना हुआ है, जिसकी वजह से समूचा प्रदेश ठंड की चपेट में आ गया है. मौसम के बदलते ही तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. बुधवार शाम से ही प्रदेश की ऊंची पहाड़ियों पर हल्की बर्फबारी का सिलसिला रुक रुक कर जारी रहा और प्रदेश के पर्यटन स्थल नारकंडा और कुफरी में भी हल्की बर्फ पहाड़ियों पर जम गई.

नारकंडा में गुरुवार सुबह के समय कुछ घंटो के लिए यातायात बंद रहा, लेकिन कुफरी की सड़कों पर हल्की बर्फ देखने को मिली. लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने सड़क से बर्फ को हटा दिया है. बर्फबारी के बाद कुफरी में दिन भर पर्यटकों का हजूम भी उमड़ गया.

वीडियो.

बाहरी राज्यों से आए सैलानियों ने बर्फ का खूब आनंद लिया और बर्फ के बीच मौजमस्ती करते दिखे, हालांकि तापमान से आई गिरावट से कुछ पर्यटक ठंड से भी परेशान दिखे. मौसम विभाग की मानें तो अभी दो दिन तक फिर से मौसम के खराब रहने की आशंका है जिससे ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो सकती है.

ये भी पढे़ं:WHO ने कोरोना को महामारी किया घोषित, सीएम जयराम ने कहा- पैनिक करने की जरूरत नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details