शिमला: क्या हिमाचल कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं है? हिमाचल के राजनीतिक गलियारों में एक चिट्ठी वायरल हो रही है. कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को लिखी चिट्ठी में पीसीसी चीफ (PCC Chief) सहित अन्य बड़े नेताओं के गुण-दोष बताए गए हैं. साथ ही, नेतृत्व परिवर्तन की मांग की गई है. वायरल चिट्ठी (Viral Letter) में कुल 55 लोगों के हस्ताक्षर हैं.
इस चिट्ठी में पीसीसी चीफ के बारे में लिखा गया है कि उन्होंने कभी कोई चुनाव नहीं लड़ा है. यही नहीं, कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं के बारे में विस्तार से जिक्र करते हुए लिखा है कि फलां-फलां नेता में क्या-क्या गुण-अवगुण हैं. वायरल पत्र में कुल 11 नेताओं का जिक्र है. अंत में परोक्ष रूप से अध्यक्ष पद को लेकर एक नेता के नाम की पैरवी की गई है. हालांकि, उसका नाम नहीं लिखा गया है. लेकिन ये कयास लगाया जा रहा है कि वो नाम कौल सिंह ठाकुर (Kaul Singh Thakur) का है.
चिट्ठी में हस्ताक्षर के लिए बॉलपेन का प्रयोग किया गया है. हस्ताक्षरों की करीब-करीब एक जैसी लिखावट से ये प्रतीत हो रहा है कि वो एक ही व्यक्ति ने किए हैं. बाकी चिट्ठी टाइप की गई है और प्रिंट निकाला गया है. कांग्रेस के भीतर ही इस चिट्ठी को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल निकली हैं. ठीक उपचुनाव से पहले इस तरह की गतिविधियों से पार्टी की सत्ता पक्ष के खिलाफ लड़ाई कमजोर होगी.