हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस आलाकमान तक पहुंचने से पहले ही वायरल हुआ लेटर, पीसीसी चीफ ने बताया आधारहीन - viral letter himachal congress

कोरोना संक्रमण के दौरान कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में जरूरतमंदों की मदद के लिए कितनी राशि खर्च की गई इसका एक पत्र वायरल हो गया है. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर से इसको लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि ये पत्र आधारहीन है और इसमें न तो उनके हस्ताक्षर हैं और न ही किसी को एड्रेस किया गया है.

congress letter goes viral
कांग्रेस आलाकमान तक पहुंचने से पहले ही वायरल हुआ लेटर

By

Published : Jun 1, 2020, 11:09 PM IST

शिमला: कोरोना संक्रमण के दौरान कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में जरूरतमंदों की मदद के लिए कितनी राशि खर्च की गई इसका एक पत्र वायरल हो गया है. पत्र में कांग्रेस ने 12 करोड़ रुपए खर्च करने की बात कही है.

बताया जा रहा है कि ये पत्र हिमाचल कांग्रेस की ओर से आलाकमान को भेजा गया है, जोकि आलाकमान तक पहुंचने से पहले ही वायरल हो गया है. हालांकि इस पत्र को कांग्रेस अध्यक्ष आधारहीन बता रहे हैं.

इस पत्र में कोरोना संक्रमण के दौरान 70 हजार बाहरी लोगों की मदद करने की बात कही गई. पत्र में 7.5 लाख मास्क, 2.5 लाख सेनिटाइजर और 11 हजार पीपीई किट देने की बात कही गई.

कांग्रेस आलाकमान तक पहुंचने से पहले ही वायरल हुआ लेटर

इसके अलावा हिमाचल से कितने लोगों को प्रदेश से बाहर भेजा गया है, इसको लेकर भी पत्र में लिखा गया है. इस पत्र के वायरल होने से कांग्रेस में ही आपसी गुटबाजी भी सामने आई है. बताया जा रहा है कि ये पत्र चार नेताओं के पास ही था, जिसे वायरल कर दिया गया. इस पत्र के वायरल होने से कांग्रेस के भीतर भी नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर से इसको लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि ये पत्र आधारहीन है और इसमें न तो उनके हस्ताक्षर हैं और न ही किसी को एड्रेस किया गया है. ऐसे में ये पत्र किसने जारी किया इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. कांग्रेस ने कोरोना संक्रमण के दौरान कितने लोगों की मदद की है इसके लिए जल्द ही कांग्रेस अपना पक्ष रखेगी.

पढ़ें:कोरोना संक्रमण में प्रदेश में सबसे आगे हमीरपुर, लोग नहीं कर रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

ABOUT THE AUTHOR

...view details