शिमला: हिमाचल प्रदेश में इस बार हुए विधानसभा चुनाव में मतदान ने नया रिकार्ड बनाया है. राज्य में 75.60 प्रतिशत मतदान हुआ है. चौंकाने वाली बात यह है कि शहरी तबके के लोग ग्रामीणों से मतदान करने में पीछे रहे हैं. निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शहरी निकायों में ग्रामीण तबकों से कम मतदान हुआ है. अगर बात सभी ग्रामीण इलाकों की बात की जाए तो 74.98% प्रतिशत वोटिंग हुई है, जबकि शहरी में 67.64 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सबसे कम 62.53 प्रतिशत मतदान विधानसभा क्षेत्र शिमला शहरी में हुआ. इसी तरह सोलन शहर में मतदान प्रतिशत 66.84, कुसुम्पटी में 68.29 और धर्मशाला में 77.92 प्रतिशत रहा. (Himachal Election 2022) (HP Election city voter behind rural voter)