रामपुर: लोक निर्माण विभाग की कॉलोनी में तेंदुआ 4 दिन से गलियों में बेखौफ घूम रहा है. वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में जुटी है, लेकिन अभी तक तेंदुआ हाथ नहीं आ पाया है. ऐसे में रामपुर में इन दिनों लोग दहशत में हैं. लोग शाम होते ही घरों में दुबक जाते हैं. उनका घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं, वन विभाग भी पूरी तरह अलर्ट मोड में है.
विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए लेपर्ड रेस्क्यू टीम का भी गठन किया है. इस टीम में आरो रामपुर अजीत कुमार, फॉरेस्ट गार्ड ललित भारती, उदय, सुरजीत शामिल हैं. जिन्होंने 2 जगह पर कैमरे और तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा रखा है. टीम ने लोगों को लाउड स्पीकर और पर्चों के माध्यम से जागरूक करना शुरू कर दिया है. साथ ही लोगों को रात के समय बेवजह घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है. लोगों से हर समय चौकस रहने के निर्देश दिए गए हैं.