हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

संजौली में तेंदुए ने कुत्ते को बनाया निवाला, देखें कैसे किया शिकार

शिमला शहर में रात के समय अक्सर तेंदुए घूमते हुए नजर आ जाते हैं. ताजी घटना संजौली के समिट्री की है, जहां तेंदुआ एक कुत्ते को उठाकर ले जाता दिखाई दिया. कुत्ते को ले जाने का वीडियो वहां मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने कैमरे में कैद किया है.

Leopard kill dog in samitri
समिट्री में तेंदुए ने कुत्ते को मार डाला

By

Published : Aug 1, 2020, 2:05 PM IST

Updated : Aug 1, 2020, 2:16 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में इन दिनों तेंदुए का खौफ बना हुआ है. शिमला शहर में रात के समय अक्सर तेंदुए घूमते हुए नजर आ जाते हैं. ताजा घटना संजौली के समिट्री की है, जहां तेंदुआ एक कुत्ते को उठाकर ले जाता दिखाई दिया. कुत्ते को ले जाने का वीडियो वहां मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने कैमरे में कैद किया है.

जानकारी के अनुसार ये घटना शुक्रवार रात की है. यहां संजौली के समिट्री गेट में कब्रिस्तान के पास तेंदुआ देखा गया. वीडियो में ये तेंदुआ एक कुत्ते को मारकर ले जाता दिखाई दे रहा है. शहर में तेंदुए के कुत्ते को मारकर ले जाने के बाद लोग भी सहमे हुए हैं. इस पर लोगों ने वन विभाग और प्रशासन से जल्द तेंदुए को पकड़ने की मांग की है.

वीडियो.

बता दें कि शिमला के कई इलाकों में तेंदुआ लगातार घूम रहा है. इससे पहले रामनगर में भी तेंदुआ दिखाई दिया था. 28 जुलाई को देर रात करीब साढ़े 11 बजे यह तेंदुआ देखा गया था. घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में सारी घटना कैद हुई थी.

वहीं, अब समिट्री के पास तेंदुए के कुत्ते को मारकर ले जाने पर स्थानीय लोगों ने वन विभाग और प्रशासन से तेंदुए को जल्द पकड़ने की मांग की है.

ये भी पढ़ें:इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडी के कर्मचारियों का रुका वेतन, निदेशक के खिलाफ की नारेबाजी

ये भी पढ़ें:2 साल बाद भी नहीं बन पाया हिमाचल और पंजाब को जोड़ने वाला पुल, लोगों को हो रही भारी परेशानी

Last Updated : Aug 1, 2020, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details