हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर के पाटबंगला ग्राउंड में लगी प्रदर्शनी, लोगों को दी जा रही कानूनी जानकारी - पाटबंगला ग्राउंड में लगी प्रदर्शनी

अंतरराष्ट्रीय लवी मेले के अवसर पर मेला मैदान पाटबंगला ग्राउंड में हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने प्रदर्शनी लगाई गई है. इसमें पिछड़े, कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति व जनजाति, महिलाओं, असहाय बच्चे, नाबालिग और बुजुर्गों को  निशुल्क कानूनी सहायता और कानूनी सलाह दी जा रही है

exhibition on Legal information in Rampur

By

Published : Nov 12, 2019, 8:23 AM IST

रामपुर: अंतरराष्ट्रीय लवी मेले के अवसर पर मेला मैदान पाटबंगला ग्राउंड में हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने प्रदर्शनी लगाई गई है. प्रदर्शनी में ऐसे लोगों की मदद की जा रही है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं या फिर असहाय हैं. यहां पर आर्थिक रूप से पिछड़े, कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति व जनजाति, महिलाओं, असहाय बच्चे, नाबालिग और बुजुर्गों को निशुल्क कानूनी सहायता और कानूनी सलाह दी जा रही है.

इस बारे में एसीजेएम जिला एवं सत्र न्यायालय रामपुर बुशहर निखिल अग्रवाल ने बताया कि मेला मैदान में प्रदर्शनी लगाने का उद्देश्य असहाय और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को निशुल्क कानूनी सहायता देना है. उन्होंने कहा कि आज भी कई ऐसे लोग हैं जो कानूनी जानकारियां नहीं रखते. साथ ही कई लोग आर्थिक रूप से इतने कमजोर होते हैं कि वे अपना केस नहीं लड़ सकते. इस तरह के लोगों के लिए हिमाचल प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण ने प्रदर्शनी लगाई है.

वीडियो
निखिल अग्रवाल ने कहा कि इस प्रदर्शनी में ज्यादा से ज्यादा लोग आएं और कानूनी जानकारियां लें. साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें.

ये भी पढ़ें: जूता घोटाले में फिर फंसेंगे हिमाचल के बड़े पुलिस अफसरों के पांव, कोर्ट में विजिलेंस की कैंसेलेशन रिपोर्ट नामंजूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details