शिमला: हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार भांग की खेती को वैध बनाने के लिए काम कर रही है. इसके लिए सरकार ने एक कमेटी प्रदेश में एक कमेटी का भी गठन किया है. राजस्व व बागवानी मंत्री की अगुवाई में बनी इस कमेटी ने कुछ समय पहले भांग की खेती करने वाले दो राज्यों उत्तराखंड और मध्य प्रदेश का दौरा किया था. अब यह कमेटी विदेश में उन देशों का दौरा करेगी, जहां भांग की खेती वैध की गई है.
भांग की खेती करने वाले देशों का दौरा करेगी कमेटी: हिमाचल में भांग की खेती को कानूनी दर्जा देने के लिए बनाई गई कमेटी, अब उन देशों का दौरा करेगी जहां पर भांग की वैध खेती की जा रही है. कमेटी संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए), कनाडा, इजराइल और हॉलैंड का दौरा करेगी. बताया जा रहा है कि इजरायल में बीते साल ही भांग की खेती को कानूनी दर्जा दिया गया है. वहीं, हालैंड में कुछ बड़े शहरों में पायलट आधार पर भांग को इसी वर्ष अक्टूबर माह से कानूनी दर्जा प्रदान किया जाना है. अभी हॉलैंड में चाय की दुकानों में भांग के उत्पाद बेचने का पहले से प्रावधान है. इसी तरह अमेरिका में कुछ जगह भांग की खेती को मान्यता प्रदान की गई है, जबकि कनाडा में भांग की खेती की कानूनी दर्जा दिए जाने की तैयारी हैं. ऐसे में कमेटी अब इन विदेशों का दौरा कर वहां पर भी भांग की खेती के मॉडल के हर पहलू का अध्ययन करेगी. इन देशों में किस तरह से भांग की खेती की जा रही है और इससे किस तरह के उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं. इसका पूरा अध्ययन यह कमेटी करेगी.